डायरी लिखना क्यों है एक अच्छी आदत ?
डायरी लिखना क्यों है एक अच्छी आदत
कुछ समय तो हमे ऐसा महसूस होता है कि हमे जमाने के हिसाब से चलनाचाहिए और समय के हिसाब से चीजे बदलते रहने देना चाहिए लेकिन हम इस
बात पर ज्यादा विचार न करके इसे अपनी life में लागू कर लेते है जबकि यहएक गलत धारणा या तरीका है क्योंकि हाँ चीजे एक समय के बाद outdatedहो जाती है लेकिन फिर भी बहुत सी चीजे ऐसी होती है जिनकी importanceजिंदगी में हमेसा बनी रहती है जैसे कि diary और इसके लिए में आपको एकसाधारण उदाहरण के जरिए समझाने जा रहा हुँ जिस से आप diary writingकी Importance को आसानी से समझ सकते हो तो चलिए बात करते हैडायरी लिखना क्यों है एक अच्छी आदत के बारे में –
प्यारे दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है की आज के समय में ज़्यदातर व्यक्तिsmartphone और लैपटॉप को नियमित use करते और ऐसा महसूस करते हैकि जैसे यही उनके लिए सब कुछ है लेकिन एक मायने में उनका पूरा पूरापेपरलेस हो गया है क्योंकि अगर किसी भी चीज को जैसे नंबर और किसी इवेंटको नोट करने के लिए उन्हें कहा जाय तो वे उसे अपने मोबाइल में आराम सेनॉट कर सकते है लेकिन उस नंबर को मानसिक रूप से याद नहीं रख सकते है |वैसे तो सोशल साइट्स या smartphone इस्तेमाल करने के बहुत फायदे हैलेकिन इसके साथ साथ नुकसान भी बहुत सारे है जैसे कि smartphone यासोशल साइट्स इस्तेमाल करने से किसी चीज को याद रखने के मामले में लोगआलसी से हो गये है और जब smartphone नहीं थे तो व्यक्ति 10-15 फ़ोननंबर जुबानी याद कर लेते थे | इसलिए जानिए डायरी लिखना क्यों है अच्छीआदत -
पहले लोग अपनी personal diary बनाते थे और अपने पास ही रखते थेजिसमे वो अपनी daily life में होने वाले changes और मुख्य बातों को लिखाकरते थे और history में यदि आप ध्यान दें तो बहुत से मुख्य बाते देखने कोमिलेगी जैसे कि अगर Anne Frank ने diary न लिखी होती तो आप और हमhistory को उसके personal view के हिसाब से जानने योग्य नहीं होते |लेकिन आज के समय में हम सभी के पास चीजो और मेमोरीज को याद रखनेके लिए अच्छा ऑप्शन है। इसलिए आज के जमाने में diary पास में रखनाजरुर तर्कसंगत तो साबित नहीं होता है लेकिन उसके बावजूद भी बहुत सी चीजोंके लिए यह काम आ सकती है और आज हम इसी बात पर कुछ facts जाननेयोग्य होंगे तो चलिए जानते है इसके बारे में –
यह आपकी बेहद personal है – जहां तक कि smartphone की बात है कीअगर आपके पास smartphone है तो आपके साथ रहने वाला कोई न कोईव्यक्ति आपके फ़ोन को कुछ समय के लिए मांग सकता है और आप उसे मनातक नहीं कर सकते लेकिन उसमे आपकी कुछ पर्सनल चीजे भी नोट है। इसलिएआपकी diary आपके लिए फ़ोन या लैपटॉप की अपेक्षाकर्त कंही ज्यादा अच्छाऑप्शन है जिसमे आप अपनी जिन्दगी की अच्छी या बुरी सभी detail नोट करसकते है और इसके लिए एक अच्छी बात यह है कि आपको न तो power औरना ही इन्टरनेट इस्तेमाल करना होता है | इसलिए डायरी, smartphone यालैपटॉप से बेहतर होती है।
सोशल साइट्स से ज्यादा बेहतर – हे दोस्तों आज के समय में लोग ब्लोग्सलिखते है या youtube और दूसरी सोशल साइट्स पर फोटोज या वीडिओज़पोस्ट करते है लेकिन क्या तुम जानते हो कि तुम पब्लिकली जो शेयर करते हैऔर जो आप व्यक्तिगत अपने लिए सोचते है उसमे फर्क होता है और जहां तककी बात है की तो लोगो के साथ तुम वही फोटोज या वीडिओज़ शेयर करते हो जोआप उन्हें अच्चे से दिखाना चाहते हो लेकिन अपनी पर्सनल डायरी में आप अपनेअंदाज को चाहे जिस तरह से दिखा सकते हो वो आपके अपने अनुभव है जोकिसी को इम्प्रेस करने के लिए नहीं बल्कि केवल आपके अपने लिए है |
प्राइवेसी बेहतर – प्यारे साथियो जहां तक की हमारी सोच है प्राइवेसी हर एकमनुष्य के लिए पहली प्राथमिकता होती है। क्योंकि हम अपने पर्सनल विचारो कोसहजता के साथ हर किसी के पास बैठकर या रहकर साझा नहीं कर सकते औरबहुत सी बातें ऐसी होती है जो बहुत ज्यादा प्राइवेट होती है जिन्हें कोई जाने येहम कभी नहीं चाहते।ऐसी सभी बातो को तुम अपनी पर्सनल डायरी में नोट करसकते है क्योंकि फ़ोन के मुकाबले यह ज्यादा प्राइवेसी सुनिश्चित करने वालीअच्ची प्रणाली है | आप अपनी किसी भी प्रकार की भावनाऐ इसमें लिख सकते है| आप यहां तक की इसमें नोट कर सकते है कि क्या आप अपने जिंदगी के बारेमें सोच रहे है, जिन्दगी में क्या बनना चाहते है जिससे आपको अपनी पर्सनललाइफ के प्रति जागरूक होने में मदद मिलेगी | ऐसी सभी बाते अपनी डायरी मेंनोट करने से आपके पास अनुभव इक्कठे होते जाते है और अपने जज्बे को बढ़ासकते है अपने उद्देश्य की ओर। पर्सनल डायरी मनुष्य की privacy को बनायेरखती है |
Read Also: सफलता की कुंजी है - Focus जानिए कैसे
आपकी writing skills होती है बेहतर – आपकी writing skills होती हैबेहतर - हे दोस्तों जब भी आप अपनी डायरी लिखते है तो समय - समय परआपकी writing skills में improve होता जाता है क्योंकि आप जब अपनेपर्सनल डायरी लिखते है तो खुद को बिना किसी संकोच के साथ अपनी बातो कोलिख देते है और उन चीजो को लिखते समय आपका ध्यान केवल आपके अपनेबारे में ही केन्द्रित होता है और अपनी personal life के अच्छे या बुरे अनुभवोंको शेयर करते करते आपमें जिन्दगी के लिए एक खास तरह की परिपक्वता केसाथ - साथ चीजो के लिए नजरिया बेहतर सा बन जाता है और आपके लिखनेकी प्रक्रिया में भी उपयुक्त सुधार हो जाता है |
0 comments:
Post a Comment